
सीतापुर में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने यूपी की मुख्यमंत्री मायावती पर लोगों से दूर रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती घर से बाहर निकलने में डरती हैं। मायावती ने पिछले पांच साल से गांव नहीं देखा। राहुल ने कहा कि माया के घर में 40 फुट की दीवारें हैं,
राहुल गांधी के मुताबिक यूपी में पहले राम की और फिर जात की दलाली की गई। मायावती ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ नहीं किया लेकिन जब चुनाव पास आए तो वो मंत्रियों को हटाने में लगी हैं। राहुल ने कहा कि केंद्र जो पैसा लोगों के लिए भेजता है, उसे मायावती का हाथी खा जाता है। अगर वह रुपए खर्च करती भी है तो आंबेडकर पार्क या आंबेडकर की मूर्ति बनाने में वह गरीवो को नहीं मदद देती है
No comments:
Post a Comment