click here

Wednesday, December 14, 2011

कोर्ट में पेश की गई 16 मानव खोपड़ी


Dec 14 
गाजियाबाद। निठारी कांड के तीन मामलों की सुनवाई के दौरान बुधवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एस. लाल की अदालत में मानव की 16 खोपड़ियां पेश की गई। निठारी कांड के वीना, पिंकी सरकार और मधु मर्डर केस की बुधवार को सुनवाई हुई।
सीबीआइ के विशेष वरिष्ठ लोक अभियोजक जेपी शर्मा ने अदालत में वीना सरकार व मधु मर्डर केस में दरोगा छोटे लाल की गवाही कराई। मधु मर्डर केस में बयान पूरा हो गया, जबकि वीना सरकार मामले में बयान जारी रहा। इसके अलावा पिंकी सरकार मामले में सुरेंद्र कोली के गवाह मोहम्मद इशरत की गवाही बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कराई। इसी दौरान सीबीआइ की ओर से अदालत में मानव की 16 खोपड़ियां पेश की गई, ये खोपड़ियां नोएडा सेक्टर -31 स्थित कोठी नंबर डी-5 में व उसके आसपास से सीबीआई ने जांच के दौरान बरामद की थी।
अदालत ने वीना हलधर मामले में अगली सुनवाई के लिए 3 जनवरी 2012, मधु मर्डर मामले में 20 दिसंबर तथा पिंकी सरकार मामले में 19 जनवरी की तारीख नियत की है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here