click here

Friday, December 23, 2011

अन्ना ने कहा की अगर लोकपाल होता तो चिदंबरम जेल में होते

  अन्ना अपने गांव रालेगण सिद्धी में पत्रकारों से बात करते हुए  कहा कि उनकी टीम दिल्ली और मुंबई में एक साथ अनशन करेगी। अन्ना ने यह भी कहा कि हमारी   टीम को मैदान के किराए में छूट के लिए कोर्ट नहीं जाना चाहिए था। अन्ना ने कहा  कि सरकार ने उन्हें धोखा दिया है और उनका अनशन होकर रहेगा। अन्ना ने मजबूत लोकपाल पास कराने के लिए संसद और सांसदों से उम्मीद भी जाहिर की।

अन्ना ने कहा, संसद से मुझे  उम्मीद हैं। सांसदों को संसद पर अच्छा बिल बनाने के लिए दवाब डालना चाहिए। यदि संसद ने भी साथ नहीं दिया तो फिर हम सांसदों के घर के बाहर भी अनशन कर सकते है  अन्ना ने कहा कि यदि संसद ने भी मजबूत लोकपाल बिल पास नहीं किया तो उनके पास एक ही विकल्प रह जाएगा कि वो आने वाले पांच राज्यों के चुनावों और लोकसभा के लिए अगले राष्ट्रीय चुनावों में सरकार के विरोध  वोट देने की अपील करेंगे। 
अन्ना ने कहा कि यदि मजबूत लोकपाल बिल  होता तो केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम इस समय जेल में होते। अन्ना ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राजीव गांधी से सीख लेनी चाहिए। राजीव गांधी ने जब संविधान में 73वें और 74वें संसोधन किया था तो उन्होंने देश के साढ़े पांच लाख गांवों के प्रधानों को पत्र लिखकर कानून के प्रति उनकी राय मांगी थी। यह सच्चा लोकतंत्र था, लोकपाल के संबंध में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को राजीव गांधी से सीख लेनी चाहिए। लेकिन वो तानाशाही पर उतर आए हैं। उन्हें देश की जनता से कोई मतलब नहीं है।अन्ना ने कहा कि देशभऱ में इस बार अनशन होगा। अन्ना ने यह भी कहा कि इस बार उनकी पूरी टीम अनशन पर बैठेगी। अन्ना ने कहा, मेरे साथ पूरी टीम अनशन पर बैठेगी। एक ग्रुप दिल्ली में अनशन पर बैठेगा और एक ग्रुप मुंबई में अनशन पर बैठेगा। सिर्फ महाराष्ट्र से ही नहीं देश के कई हिस्सों से आए लोग अनशन करेंगे।
 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here