click here

Friday, December 16, 2011

नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम

रूपए में सुधार की वजह से अब पेट्रोल के दाम नहीं बढेंगे। शुक्रवार को सरकारी तेल कम्पनियों की समीक्षा बैठक के बाद कम्पनियों ने यह फैसला लिया। इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि दो बार कमी के बाद पेट्रोल फिर महंगा हो सकता है। एक उच्च अधिकारी की मानें तो पेट्रोल पर 60 पैसे ली. की अंडर रिकवरी है। इससे पेट्रोल के दाम 65 पैसे प्रति लीटर बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी।इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदम और डालर के मुकाबले रूपए की मजबूती से कंपनी प्रबंधन स्थिति की समीक्षा कर रहा है। कंपनी ने कहा है कि पेट्रोल की कीमतों में किसी भी प्रकार के बदलाव के बारे में वह उचित समय पर फैसला करेगी। डालर के मुकाबले रूपए में रिकार्ड गिरावट के बाद ऎसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर सकती हैं। सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल को प्रशासनिक मूल्य सूची से हटा दिया था और इसके बाद तेल विपणन कंपनियां हर पखवाडे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कीमतों की समीक्षा करती हैं। पिछले दो पखवाडे के दौरान कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कमी की थी।  

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here