उत्तर प्रदेश की बिगडती कानून व्यवस्था के बीच एक बार फिर से लड़कियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए हैं. मेरठ में एक कुंए से तीन बच्चियों की लाशें बरामद की गई हैं.मरने वाली तीनों बच्चियां सगी बहने थीं. बच्चियों के साथ बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
दो हफ्तों से लापता तीन बच्चियों के शव एक कुएं में पाए गए.
मेरठ के थाना किठोर के महलका गांव में तीन सगी बहनों का शव एक से बरामद हुआ | है. यंहा के रहने वाले शकील की तीन बेटियां बुशरा (12 साल), सना (नौ साल) और सदिय (सात साल) 14 दिसंबर को अचानक लापता हो गईं थी.
तीनों बच्चियां घर से मूंगफली लेने के लिए गईं थीं. काफी ढूंढने के बाद भी जब इनका कोई पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सुचना दी गई.
लेकिन बुधवार को गांव के बाहर जब बदबू आई तो पता चला की कुएं में शव पड़े हैं. जब उन्हें बाहर निकाला गया तो पता चला कि शव उन गायब लडकियों के ही हैं.
मामले का पता चलते ही पुलिस के पैरों तले भी जमीन खिसक गई. शवों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चियों की बलात्कार के बाद हत्या की गई है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
No comments:
Post a Comment