click here

Wednesday, December 14, 2011

कोहरे के चलते भिड़े 50 वाहन


Dec 14, 01:14 am
पंचशील नगर, सोमवार की रात घने कोहरे ने हाईवे पर कहर बरपा दिया। दृश्यता बहुत कम होने के चलते उत्तर प्रदेश के हापुड़ के करीब एक के बाद एक करीब 50 वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को दोपहर तक हटवाकर यातायात को सुचारु किया जा सका। रात में एक बजे के करीब घने कोहरे में दो वाहन भिडे़, इसके बाद सुबह चार बजे तक एक-एक कर वाहन भिड़ते गए। सुबह तक बुलंदशहर फ्लाईओवर से ततारपुर बाईपास तक क्षतिग्रस्त वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिनमें 25 से अधिक कारें, दो रोडवेज की बसें, आधा दर्जन से अधिक ट्रक व मिनी ट्रक शामिल थे। कोहरे के कारण पुलिस भी किसी प्रकार का बचाव नहीं कर सकी। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में अधिकतर दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here