जयपुर [जागरण संवाददाता]। पिछले तीन माह से राजस्थान की राजनीति में हलचल मचाए नर्स भंवरी देवी गुमशुदगी मामले में पति अमरचंद ने सीबीआइ को बताया है कि उसकी एक बेटी वास्तव में कांग्रेस विधायक मलखान से पैदा हुई है। विधायक का पूरा परिवार भंवरी को मलखान की घरवाली कहता था। मैं तो भंवरी का सिर्फ कहने का ही पति था। मलखान से भंवरी के काफी साल पुराने संबंध थे। मलखान के बेटे भंवरी को मां और बहन इंद्रा उसे भाभी कहती थी।
अमरचंद द्वारा बताई गई भंवरी की यह बेटी जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में हुई थी, सीबीआइ भंवरी की बेटी के जन्म का रिकॉर्ड कब्जे में ले चुकी है।
अमरचंद के बयानों ने मलखान की मुसीबत और बढ़ा दी है। अमरचंद ने बताया कि तबादला कराने के दौरान तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा से भंवरी के संबंध बने थे। जबकि मलखान से संबंध काफी पुराने थे। भंवरी जयपुर जाती रहती थी और मदेरणा के मार्फत चिकित्सा विभाग में तबादले कराती थी।
भंवरी ने मदेरणा और मलखान दोनों की सीडी बनवाई थी। जो उसके पास थी। भंवरी ने यह कभी नहीं बताया कि वे सीडी कहां और किसके पास रखी हैं।
सुना था कि एक दिन मलखान की बहन इंद्रा सोहनलाल के साथ उसके घर आई थी। वे किस मकसद से आए थे, यह पता नहीं। अमरचंद ने कहा कि भंवरी ने उसे बताया कि उसके मंत्री महिपाल मदेरणा से शारीरिक संबंध है।
सीबीआइ को जांच में यह भी पता चला है कि भंवरी पिछले साल दिसंबर में मलखान की शिकायत लेकर सिटी पुलिस अधीक्षक ऑफिस गई थी। एसपी की गैर-मौजूदगी में उसने महिला थानेदार के सामने कहा था कि मलखान उसकी छोटी बेटी के पिता हैं, चाहे तो वह उसका डीएनए टेस्ट करवा ले।
मलखान के घर नोटिस चस्पा
सीबीआइ ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक मलखान के घर पर नोटिस चस्पा कर बुधवार को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए उन्हें जोधपुर के सर्किट हाउस बुलाया है। गौरतलब है कि कई बार बुलाने के बावजूद मलखान सीबीआइ के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
मदेरणा जीते चुनाव
भंवरी अपहरण मामले में फंसे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा ने जेल में बैठकर ही ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव जीत गए है। वह निर्विरोध निर्वाचित हुए है। मदेरणा को सीबीआइ ने दस दिन के रिमांड के बाद सोमवार को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट सीबीआइ कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मदेरणा ने कोर्ट से आग्रह किया था कि वह ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें मंगलवार को चाडी जाने दिया जाए अथवा चुनाव प्रक्रिया जोधपुर में कराई जाए , लेकिन कोर्ट ने उन्हें इजाजत नहीं दी।
No comments:
Post a Comment