| Add caption |
मुंबई। 'प्यार की एक कहानी' में विवियान दिसेना (अभय रायचंद) वैमपायर के रूप में लोगो को इतने पसंद आये कि बहुत जल्द उनके करोढ़ो चाहने वाले बन गए और जहां वैमपायर के बारे में कोई जानता भी नहीं था आज ये भी एक पसंदीदा किरदार बन गया है और खबर है कि बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता शाहिद कपूर भी अपनी अगली फिल्म में वैम्पायर का किरदार अदा कर सकते हैं।
दरअसल निर्देशक सतीश कौशिक, सांतनु धर की किताब द कंपनी रेट पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं और अभिनेता शाहिद उनकी पहली पसंद है। फिलहाल शाहिद अभी छुट्टियां मना रहे हैं और सतीश को शाहिद की हामी का इंतजार है।
तो उम्मीद करते हैं कि शहीद भी लोगो को उतना ही पसंद आएँगे जितना कि एक वैमपायर!

No comments:
Post a Comment