click here

Sunday, December 25, 2011

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिपरिषद से चार मंत्रियों का पत्ता काटा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मंत्रिपरिषद के चार मंत्रियों को अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सूत्रों के अनुसार बर्खास्त किए गए मंत्रियों में उच्च शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी, कृषि शिक्षा मंत्री राजपाल त्यागी, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अवधेश वर्मा और होमगार्ड्स राज्यमंत्री हरिओम शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, चारों मंत्रियों को उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप में हटाया गया है और इनमें से राकेश धर त्रिपाठी के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में भी एक जांच चल रही है।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव जीबी पटनायक ने चारों मंत्रियों की बर्खास्तगी की सिफारिश किए जाने की पुष्टि की है।
सूत्रों के मुताबिक, इन मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद उच्च शिक्षा विभाग कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सुपुर्द किया गया है। इसके अलावा एक अन्य मंत्री इंद्रजीत सरोज को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग जबकि
कृषि मंत्री लक्ष्मी नारायण को कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here