ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भले ही ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का चयन भारतीय क्रिकेट टीम नहीं किया गया हो| लेकिन खेल के मैदान में वह अपनी छवि जारी रखेगे । भज्जी कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कुश्ती के कार्यक्रम 'रिंग का किंग' में चैनल के के तौर राजपूत के रूप में नजर आएंगे। भज्जी अगले वर्ष की शुरुआत में प्रसारित होने वाले कुश्ती के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। शो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 30 पहलवान देसी पहलवानों से भिड़ेंगे। भज्जी शो में उत्साहपूर्वक बात करते नजर आएंगे।चैनल के प्रवक्ता ने कहा|
हर मैच को 3000 लोगों द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर देखा जाएगा। हरभजन सिंह भी अखाड़े में अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों के साथ हाथ मिलाते नजर र आएंगे।
भज्जी की महिला मित्र गीता बसरा उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अखाड़े में नजर आएंगी , सूत्र ने कहा|
No comments:
Post a Comment