कंपा देने वाली सर्दी और घने कोहरे से उत्तर भारत बेहाल हो गया है। सर्दी के कहर से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। घने कोहरे और पारा नीचे चले जाने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। रविवार शाम से उत्तर प्रदेश में दो और पंजाब में नौ लोगों की मौत ठंड से हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में सर्दी काफी ज्यादा है। यहां इस कपकपाती ठण्ड से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। राज्य में फतेहगढ़ में सबसे कम तापमान 3.9 दर्ज किया गया। दिल्ली में घने कोहरे से यातायात पर भी असर आया है कोहरे के कारण 40 से अधिक रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है।
। कई इलाकों में सूर्येदेव ने अपने दर्शन तक नहीं दिए |
पिछले चार दिनों में कश्मीर के इलाकों में शीतलहर की मार तेज हुई है। यहां पारा शून्य के नीचे आ जाने से पानी सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पाइपलाइन भी जमने लगी है। कुछ जलाशयों पर तो बर्फ जम चूका है |
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में हल्के हिमपात के साथ बारिश की भी आशंका है। अगले कुछ दिनों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने का अनुमान लगाया गया है | क्योंकि भारी ठंड लाने वाला मौसम का चरण 21 दिसम्बर से शुरू होने वाला है।
No comments:
Post a Comment