टोरंटो। कनाडा की नागरिकता की चाहत रखने वाली मुस्लिम महिलाओं को यह खबर निराश कर सकती है। कनाडा सरकार ने देश की नागरिकता ग्रहण करते समय महिलाओं के बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी है। आव्रजन मंत्री जैसन केने ने यह घोषणा सोमवार को की।
उन्होंने कहा कि बुर्का पहन कर शपथ लेते समय महिलाओं की पहचान नहीं हो पाती।यह कानून तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस पाबंदी से यहां पर रहने वाले मुस्लिम समुदाय में रोष है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इस तरह की पाबंदी अन्य सरकारी कार्यो के दौरान भी लग सकती है।
इस फैसले के साथ ही कनाडा फ्रांस, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसे देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जहां सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के बुर्का पहनने पर पाबंदी है। ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ दो प्रांतों में यह प्रतिबंध लागू है।

No comments:
Post a Comment