भंवरी के भंवर में फसें विधायक मलखान सिंह को सीबीआई बुधवार सुबह को भंवरी के घर बोरुंदा ले गई। भंवरी के रिश्तों की तस्दीक करने के लिए वहां से भंवरी के बेटे साहिल और ननद पुष्पा को साथ लेकर उन ठिकानों पर गई जहां मलखान व भंवरी मिलते थे। फिर मलखान को कपरड़ा में हरी केमिकल भी ले जाया गया जहां 3 सितंबर को मलखान ने आरोपी सोहनलाल के भाई बाबूलाल विश्नोई से मुलाकात की थी। बाद में बिलाड़ा थाने में पूछताछ करने के बाद मलखान को जोधपुर ले जाया गया।
मलखान की रिमांड खत्म हो गई है,मलखान को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। भंवरी अपनी एक बेटी को मलखान की संतान बताती थी |मलखान को अब दुबारा रिमांड पर मांगा जा सकता है अथवा जेल भेजा जा सकता है। भंवरी का पति अमरचंद भी बयान में कह चुका है कि उसकी एक बेटी का पिता मलखान है।
मलखान की रिमांड खत्म हो गई है,मलखान को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। भंवरी अपनी एक बेटी को मलखान की संतान बताती थी |मलखान को अब दुबारा रिमांड पर मांगा जा सकता है अथवा जेल भेजा जा सकता है। भंवरी का पति अमरचंद भी बयान में कह चुका है कि उसकी एक बेटी का पिता मलखान है।
No comments:
Post a Comment