click here

Friday, December 30, 2011

दोस्ती में बना अश्लील एमएमएस.सहेली का भाई निकला गद्दार

दिल्ली के निहाल बिहार में सत्तरह वर्षीय छात्रा  कक्षा बाहर की छात्रा है  उसके दोस्त द्वारा ही  छात्रा का एम् एम् एस बनाया गया |जिसके कारण छात्रा ने फांसी लगाने की कोशिश की| वह  इलाके के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां पुलिस के सामने उसने इस बात का खुलासा किया है।



एमएमएस बनाने वाला कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता की सहेली का भाई है, जो पड़ोस में ही रहता है। आरोपी ने इस काम को अंजाम देने में अपने दो दोस्तों की मदद भी ली है। इतना ही नहीं, उसने यह एमएमएस पीड़िता के भाई को भी भेज दिया। अब पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार यह मामला गुरुवार रात का है। निहाल विहार स्थित एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि 17 वर्षीय एक किशोरी को बेहोशी की हालत में लाया गया है, जिसने फांसी लगाने की कोशिश की थी। पुलिस मौके पर पहुंची। जब किशोरी को होश आया तो उसने बताया कि वह सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। पड़ोस में ही उसकी एक सहेली रहती है, जिसके भाई से उसकी दोस्ती हो गई थी।

एक दिन उसने उसे अकेले बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत की। इस दौरान उसके दो दोस्तों ने मोबाइल से छात्रा का एमएमएस भी बना लिया। छात्रा को इस बात का पता नहीं चला। कुछ दिनों बाद फिर उसे बुलाया और एमएमएस दिखाकर उससे जबरदस्ती करने लगा, साथ ही धमकी भी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह यह एमएमएस सार्वजनिक कर देगा, लेकिन छात्रा नहीं मानी और घर लौट आई।

इसके बाद आरोपी ने वह एमएमएस अपने कुछ दोस्तों को भेजा और गुरुवार शाम को वही एमएमएस पीड़िता के भाई के मोबाइल पर भी भेज दिया। जैसे ही इसका पता छात्रा को चला तो उसने कमरे में जाकर फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया। पुलिस ने छात्रा के बयान पर आरोपी व उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा एमएमएस की क्लिपिंग भी कब्जे में ले ली है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here