आनेवाली फिल्म डॉन-2 के प्रचार के लिए शाहरुख़ khan ने देशभर का दौरा किया | जब वो इस सिलसिले में गुरुवार को पटना पहुंचे तो वहाँ उनका इतनी जोरदार आवभगत हुई कि यह देखकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि दुनिया में उन्हें इतना प्यार कहीं नहीं मिला। उन्हें ऐसे प्रशंसक देखकर बहुत ख़ुशी हुई । उन्होंने कहा कि वह फिल्म के पूरे देश में घूम रहे हैं लेकिन फिल्म की कामयाबी प्रचार पर टिकी नहीं होती। यह तभी सफल होती है, जब इसमें देखने लायक कुछ होता है। शाहरुख ने अपने स्वागत के लिए देर तक इंतजार करने और इतना प्यार देने के लिए अपने चाहने वालो का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख के साथ डॉन-2 की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी थीं।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख को फिल्म के प्रचार के सिलसिले में 13 दिसंबर को पटना आना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह अपने चाहने वालों से मिलने नहीं आ सके थे। इसे लेकर राजधानी में काफी हंगामा हुआ था। शाहरुख केइंतजार में बैठे प्रशंसकों ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी और काफी हंगामा किया था। शाहरुख को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसे लेकर अफसोस जाहिर किया और ट्विटर के माध्यम से अपने चाहने वालों से जल्द पटना आने का वादा किया
उनका कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म में डॉन का किरदार भले ही अदा कर रहे हैं लेकिन फिल्म जगत के असली डॉन हमेशा से ही अमिताभ बच्चन ही हैं। शाहरुख का कहना है की वह अमिताभ जी की बहुत इज्जत करते हैं और उनकी फिल्म से ही प्रेरित होकर शाहरुख़ ने अपनी फिल्म डॉन और डॉन-2 बनाई है।
।
।

No comments:
Post a Comment