click here

Tuesday, December 13, 2011

दुसरे गाँधी को भी मारने की साजिश


देश के दुश्मनो ने देश को सही राह दिखने वाले दुसरे गाँधी को भी मारने की साजिश रच ली है किया सही में ये देश के दुश्मन अपने मकसद में कामयाब हो जायेगे सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में डीसीपी आज वह ख़त पड़ने के बाद अपने अफसरों से बात करते नज़र ए की यह ख़त  कहा से आया किस ने भेजा और कोन है इस साजिश का मास्टर माईंड /
नौ दिसंबर को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में डीसीपी को साजिश का ये खत उनके टेबुल पर मिला. किसी गुमनाम शख्स ने बंद लिफाफे में ऐसा मज़मून भेजा था कि जिसे पढ़ते ही डीसीपी साहब ने आला अफसरों को जानकारी दी. क्योंकि मामला अन्ना की सुरक्षा का था. वो अन्ना जिसने सरकार को घुटनों पर ला दिया है.
आजतक के पास हैं वो दस्तावेज जिनमें दर्ज है अन्ना के खिलाफ रची गयी एक बेहद खतरनाक साजिश. देश की खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के पास से मिले इन दस्तावेजों में दर्ज है अन्ना के खिलाफ खौफनाक जानलेवा साजिश की कहानी.
अन्ना हजारे पर मंडरा रहा है. बेहद खतरनाक खतरा. खतरा उनकी जान का है. खतरा अन्ना पर हमले का. खतरा अन्ना की कोशिशों को रोक देने का. खतरा अन्ना की सभा में साजिश का. आजतक के पास ऐसे दस्तावेज हैं जो कर रहे हैं खुलासा. दिल्ली पुलिस के रोजनामचे में दर्ज है ये साजिश.
कई कई साजिशों के निशाने पर हैं अन्ना हजारे लेकिन ये साजिशें सियासी नहीं जानलेवा हैं.
साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रामलीला-2 को चुना गया है. यानि अगर शीतसत्र में मजबूत लोकपाल नहीं आया और अन्ना फिर से दिसंबर 27 से धरने पर दिल्ली के रामलीला मैदान में बैठते हैं तो उनकी जान को खतरा है.
अन्ना के लिए जिंदगी से बड़ा है मकसद और उनकी ताकत है जनता. अन्ना के दुश्मन उनकी इसी ताकत का इस्तेमाल उनके खिलाफ करना चाहते हैं.
अन्ना पर मंडरा रहा ताज़ा खतरा बेहद बड़ा है. जिस भीड़ से अन्ना को मिलती है ताकत उसी भीड़ के बीच में छिपा है अन्ना के खिलाफ जानलेवा खतरा.
जिन अनशनों से अन्ना सरकार को हिला देते हैं उन्हीं अनशन में अफरा-तफरी फैला कर साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं अन्ना के दुश्मन.
आज की तारीख में सरकार के अन्ना दुश्मन तो है ही  जिस सरकार को एक हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है पर सब से जायदा लोग दुसमन वह बनगए है जो आना को मर कर इस देश में अराजकता या समाज में को लडवाना चाहते है लेकिन हम एसा नहीं होने देगे

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here