सरकार द्वारा पेश किये गए नए लोकपाल बिल से अन्ना कतई भी सहमत नहीं हैं | अन्ना ने संसद में बिल पेश होने के बाद रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने जो लोकपाल बिल पेश किया है| उससे जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है. यह गरीबों के हक में नहीं हैअन्ना ने कहा कि इस बिल को पेशकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है| उन्होंने कहा कि मेरा आंदोलन जारी रहेगा| 27 दिसंबर से मुंबई के आजाद मैदान में अनशन पर बैठूंगा| सरकारी लोकपाल की आलोचना करते हुए अन्ना ने कहा कि सरकार सीबीआई को इसमें शामिल नहीं कर जनता के साथ धोखा किया है| सरकार अगर सीबीआई को इस बिल में शामिल करती है तो कई मंत्री जेल में पहुंच जाएंगे| सरकार भ्रष्टाचारियों को बचा रही है. यह ठीक नहीं है.अन्ना से जब पूछा गया कि लोकपाल बिल में आरक्षण पर आपका क्या कहना है, तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर संसद फैसला ले. हमें उसपर पूरा भरोसा है| अन्ना ने यह भी कहा कि अभी सरकार ने बिल पेश किया है अब इसपर बहस होगी जिसे देश की जनता देखेगी| अन्ना ने कहा कि अगर सरकार सशक्त लोकपाल बिल नहीं बनाती है तो हम इस बात को जनता के बीच में ले जाएंगे.अन्ना ने कहा कि आने वाले पांच राज्यों के चुनाव के दौरान हम राज्यों में जाएंगे और लोगों को ऐसे नताओं के विषय में बताएंगे| हमारा यह सिलसिला लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा| हमलोग जनता को इससे अवगत कराते रहेंगे| जनता ही इसका उचित जबाव देगी|अन्ना फिलहाल 27 से 29 दिसंबर तक मुंबई के आजाद मैदान में अनशन करने वाले हैं. इसके बाद अन्ना दिल्ली आएंगे और सोनिया गांधी के आवास के सामने से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत करेंगे| यह आंदोलन 3 जनवरी तक पूरे देश में जारी रहेगा|अब तक संसद में लोकपाल बिल 9वीं बार पेश किया जा चुका है| इस बिल पर आगामी 27,28,29 दिसम्बर को संसद में बहस होगी|जिसमे विपक्ष को सरकार पर प्रहार करने का एक और मोका मिलेगा |अगर कोई बात जबान पर आकर अटक रही हो तो उसे यहाँ उगल दीजिये ... वो खबर बन जाएगी | फिर आपका दिल हल्का महसूस करेगा ....!!!!!!!!!!!!!!खबरनामा पर सदस्यता के लिए हमें मेल करे mani655106@gmail.com पर | !!!!!!!!!!!!!!!! या अपनी मेल आई डी नीचे लिखे बॉक्स में टाइप करे |
Thursday, December 22, 2011
नए लोकपाल बिल से खुश नहीं अन्ना
सरकार द्वारा पेश किये गए नए लोकपाल बिल से अन्ना कतई भी सहमत नहीं हैं | अन्ना ने संसद में बिल पेश होने के बाद रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने जो लोकपाल बिल पेश किया है| उससे जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है. यह गरीबों के हक में नहीं हैअन्ना ने कहा कि इस बिल को पेशकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है| उन्होंने कहा कि मेरा आंदोलन जारी रहेगा| 27 दिसंबर से मुंबई के आजाद मैदान में अनशन पर बैठूंगा| सरकारी लोकपाल की आलोचना करते हुए अन्ना ने कहा कि सरकार सीबीआई को इसमें शामिल नहीं कर जनता के साथ धोखा किया है| सरकार अगर सीबीआई को इस बिल में शामिल करती है तो कई मंत्री जेल में पहुंच जाएंगे| सरकार भ्रष्टाचारियों को बचा रही है. यह ठीक नहीं है.अन्ना से जब पूछा गया कि लोकपाल बिल में आरक्षण पर आपका क्या कहना है, तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर संसद फैसला ले. हमें उसपर पूरा भरोसा है| अन्ना ने यह भी कहा कि अभी सरकार ने बिल पेश किया है अब इसपर बहस होगी जिसे देश की जनता देखेगी| अन्ना ने कहा कि अगर सरकार सशक्त लोकपाल बिल नहीं बनाती है तो हम इस बात को जनता के बीच में ले जाएंगे.अन्ना ने कहा कि आने वाले पांच राज्यों के चुनाव के दौरान हम राज्यों में जाएंगे और लोगों को ऐसे नताओं के विषय में बताएंगे| हमारा यह सिलसिला लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा| हमलोग जनता को इससे अवगत कराते रहेंगे| जनता ही इसका उचित जबाव देगी|अन्ना फिलहाल 27 से 29 दिसंबर तक मुंबई के आजाद मैदान में अनशन करने वाले हैं. इसके बाद अन्ना दिल्ली आएंगे और सोनिया गांधी के आवास के सामने से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत करेंगे| यह आंदोलन 3 जनवरी तक पूरे देश में जारी रहेगा|अब तक संसद में लोकपाल बिल 9वीं बार पेश किया जा चुका है| इस बिल पर आगामी 27,28,29 दिसम्बर को संसद में बहस होगी|जिसमे विपक्ष को सरकार पर प्रहार करने का एक और मोका मिलेगा |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment