click here

Sunday, December 25, 2011

अन्ना के चक्रव्यूह से निबट नै के लिये सरकार तायर

अन्ना के आंदोलअन्ना हजारे के आंदोलन से बैकफुट पर आई यूपीए सरकार ने पिछले सत्र में भले ही जनलोकपाल विधेयक की सिफारिशें स्‍थायी समिति को दोबारा भेजने का फैसला किया हो, लेकिन शीतकालीन सत्र आते-आते स्‍थाई समिति ने पीएम, सीबीआई और ब्यूरोक्रेटस को शामिल करने पर आनाकानी कर दी। कुल मिलाकर अन्ना को एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा। दूसरी तरफ टीम अन्ना को किसी न किसी विवाद में फंसाकर सरकार ने अन्ना का आंदोलन कमजोर करने की कोशिश की। लेकिन जंतर-मंतर पर 11 दिसंबर को अन्ना के धरने ने फिर से साबित कर दिया कि बूढी हड्डियों में अभी भी जवानी का खून उबल रहा है। इस‌लिए सरकार ने चार विधेयक लाकर अन्ना को कमजोर करने की तैयारी कर ली। इनमें से तीन विधेयक सरकार ने पारित कर दिए और खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा जारी है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here