इस्लामाबाद। अक्सर विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने आज इस बात का खंडन किया कि एक भारतीय पत्रिका के लिए नग्न फोटो शूटिंग मामले को लेकर उठे विवाद को देखते हुए वह चुपचाप स्वदेश लौट गई हैं।
वीना मलिक ने कहा कि वह अपनी थकान मिटाने के लिए मुंबई के एक होटल में आराम कर रही हैं। रहस्यमय तरीके से गायब होने की रिपोर्टो पर वीना ने कहा कि उन्होंने मुंबई में होटल बदल दिया है और मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया है क्योंकि वह आराम करना चाहती हैं।
वीना ने कहा कि वह एक दिन में 18 घंटे तक काम करके थक गई हैं। अब तक कई बार विवादों में घिर चुकी 33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अब मुंबई के ओकवुड होटल में रह रही हैं। पिछले दो दिन में वीना मलिक ने पहली बार बातचीत की है। स्थानीय पुलिस ने वीना के मुंबई में होने की पुष्टि की है। इससे पहले मीडिया में ऐसी अटकले लगाई गईं थी कि वीना मलिक वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान चली गई हैं।
उधर मुंबई में पुलिस ने आज इस बात की पुष्टि की कि वीना मलिक मुंबई में हैं। जुहू पुलिस स्टेशन के मचेंद्र बोडके ने कहा, वीना मलिक ओकवुड होटल में हैं। उन्होंने अपना असली नाम जाहिदा से पंजीकरण कराया है और उनके पास सभी दस्तावेज हैं। पिछले कई दिनो से उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है।
No comments:
Post a Comment