मोहन लाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की ओर से नवीन परीक्षा योजना के तहत गोविंद गुरु कॉलेज एवं हरिदेव जोशी गल्र्स कॉलेज में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी।गोविंद गुरु कॉलेज के प्राचार्य डा. एमआर बारूपाल ने बताया कि 15 से 13 दिसंबर तक परीक्षाएं होगी, जिसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई हैं। वहीं गल्र्स कॉलेज की प्राचार्य डा. बिनिता माथुर ने बताया कि परीक्षाएं कॉलेज में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने कॉलेज में जाकर समय सारणी के अनुसार परीक्षा में बैठे।दूसरी ओर परीक्षा के दौरान परीक्षा आवेदन फार्म या बैंक चालान की कॉपी साथ लानी होगी।यदि कोई विद्यार्थी अनुपस्थित रहता है तो प्रति प्रश्न पत्र200 रुपए शुल्क के साथ परीक्षा दे सकता हैं।
No comments:
Post a Comment