मुंबई। अभिनेत्री बिपाशा बसु से इस साल नौ साल पुराने लिव इन रिलेशनशिप को खत्म करने के बाद जॉन अब्राहम की ख्वाहिश घर बसाने की है। बिल्लो रानी से अलगाव के बाद जॉन के दिल के तार बैंकर प्रिया रुनचल के साथ जुड़े।
बताया जाता है कि प्रिया जॉन को आखिरकार शादी के लिए मनाने में कामयाब हो गई हैं। दोनों अगले साल अप्रैल की शुरुआत में सगाई और दिसंबर में शादी कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक बिपाशा से अलगाव के बाद चर्चा थी कि 38 वर्षीय जॉन कभी अपने रिश्ते के प्रति वफादार नहीं रहे। इसी वजह से उनका रिश्ता टूटा। जॉन प्रिया के साथ अपने संबंधों को लेकर किता गंभीर हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
No comments:
Post a Comment