click here

Friday, December 16, 2011

बिग बॉस में गब्बर



शोले के रंग में रंगा घर

बिग बॉस में दर्शकों शोले फिल्म का सीन देखने को मिलेगा। हाल ही में घर में आए नए मेहमान एंड्रयू साइमंड्स गब्बर की भूमिका में होंगे। बिग बॉस ने घर वालों को साप्ताहिक टास्क के रूप में शाले फिल्म का सीन करने कहा है। इसमें आकाशदीप को जय और अमर को वीरू का किरदार मिला है। सिद्घार्थ ठाकुर और सोनाली सांभा बनेगी। जूही को कालिया और पूजा मिश्रा को बसंती का किरदार दिया गया है। वहीं सनी लियोन कबीला डांस करती नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here