click here

Friday, December 30, 2011

मंत्रिओं पर माया का कहर जारी चार को और निकला

मायावती
 उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का क़हर जारी है आज चार और मंत्रियों पर ये गाज गिरी  मायावती ने अपने मंत्रियों की सूची से फतेह बहादूर, अनीस खान, सदल अहमद और इस्‍लाम अंसारी को हटा दिया है.गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में मायावती ने 10 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यूपी में आगामी चुनावों के मद्देनजर इन मंत्रियों को हटाए जाने की खबर आ रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी मायावती ने लोकायुक्त की जांच के बाद कुछ मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई थी.गुरुवार को ही मायावती ने नरेश अग्रवाल को भी पार्टी से निकाल दिया था. अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है.

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here