click here

Monday, December 19, 2011

अन्ना सी.बी.आई तानाशाह न बनजाये





पाँच राज्य के चुनाव को देखते हुए आज कैबिनेट की बेठक में लोकपाल बिल और खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्च हुई लेकिन लोक पाल बिल पर खाद्य सुरक्षा बिल भरी पड़ता देखाई दे रहा है सरकार का कहना है की लोकपाल बिल में अन्ना और उन की टीम जिद्द कर रही है सी बी आई मामले पर सरकार और विपक्ष तथा बाकि राजनीती दल का ताल मेल नहीं बेठ रहा है की सी.बी.आई. को लोक पाल के दायरे लाये या नहीं सीबीआई को लोकपाल के तहत लाने को लेकर सरकार का रवैया प्रतिकूल है, लेकिन एक स्वतंत्र अभियोजन निदेशालय बनाने के प्रावधानों पर विचार कर रही है.l अपनी मागो को लेकर ४२ साल से लोकपाल अपनी लड़ाई लड़ रहा है ये देश की राजनीती की कमजोरी है इस को जिद्द में न बंधा जाये, जनता के दबाब को में सही लोकपाल को लागु करना चाहिए, और सरकार लोकतंत्र में जनता  का दबाब नहीं मनेगी तो किस का दबाब मनेगी या आपनी बातो को मनबा कर सरकार तानाशाह  का उदाहण दे रही है कानुन बनाने की प्रक्रिया के तेहत ही कानून बनाये जाये लेकिन लोकपाल की जिद्द सही है या नहीं इस का फेसला जनता आने वाले चुनाव में करेगी लेकिन सरकार का मानना है की जो लोकपाल सरकार ला रही है वह भी सशख्त लोकपाल बिल होगा लेकिन जनता जिद्द नहीं कर रही हम को लगता है की लोकपाल बिल को लेकर सरकार खुँद जिद्द कर रही है देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो पीड़ा है उसको कम करना है तो जनताजी लोकपाल की बात कर रही है वह जनलोक पाल बिल आये और सरकार उस को लागु करे शायद सरकार और बाकि राजनीती दल केवल सी.बी.आई मामले में दुविधा में है की इन मागो को माना जाये या नहीं कही हर आदमी ये न कह की सी.बी.आई हम को फसा रही है लेकिन टीम आना को इसी लिए सरकार पर एतबार नहीं है सरकार को डर लग रहा है कही वह और राजनीती दल फसते नज़र ना आए
टीम अन्ना सी बी आई को लोकपाल के दायरे में लाना चाहती है सरकार और बी.जे.पी भी सी.बी.आई के मामले में अपना रुख साफ नहीं कर रही है टीम अन्ना खुँद का कहना है की  सी.बी.आई अगर स्वतंत्र हो जायेगी तो कही सी.बी.आई तानाशाह न बनजाये तो लोकपाल के दायरे में आकर सी.बी.आई  जन लोकपाल बिल के तेहत तानाशाह नहीं बन सकती जन लोकपाल के जानकारों का कहना है अब ४२ साल का इंतजार बहुत हो गया अब जन लोकपाल बिल को जल्द से जल्द लागु किया जाये कही एसा न हो की अन्ना और उस की टीम को फिर  से रामलीला मैदान या मुंबई में २७ दिसंबर को अनशन पर बेठना ना पड़ जाये, कांग्रेस के रवि शंकर का कहना है की हनुमान बनकर सीना फाड़ कर नहीं देखा सकते विश्वाश करो प्रक्रिया चल रही अतवार तो करो लोकपाल बिल पास करेगे हम दिन रात काम करके इसे समय सीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.लेकिन रवि जब जनता के सर से पानी ऊपर चला जायेगा तब लोकपाल लागु करोगे किया/        


No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here