click here

Friday, December 23, 2011

उत्तर भारत में मिली ठण्ड से राहत


भारत के उत्तरी प्रदेशों में लगातार दो दिन से धूप खिलने से लोगों  को ठण्ड  से राहत  मिली |
उत्तर प्रदेश में धूप खिलने से ठंडी हवाओं से राहत मिली लेकिन ठंड और कोहरे से पिछले 24 घंटों में९ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस वजह से मरने वालों की संख्या 85 पहुंच गई.
खबरों में कहा गया है कि  हरदोई में चार  र जौनपुर में तीन- लोगों की मौत हुई जबकि बाराबंकी में एक और आजमगढ़ में दो व्यक्तियों  की जान गई.
मौसम विभाग के सूत्रों ने कहा कि गोरखपुर,वाराणसी, कानपुर, फैजाबाद, इलाहाबाद और लखनऊ खंड में तापमान सामान्य से कम रहा. 
न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सिमय नजीबाबाद में दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम तापमान 22.4 जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
राजस्थान में शीतलहर जारी है और इस राज्य में चुरू 1.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा.
कश्मीर घाटी में भी ठंड का प्रकोप जारी है.
गुलमर्ग में इस सत्र की सबसे ठंडी रात रही और तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
कोलकाता में अधिकतम 23 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here