click here

Friday, December 23, 2011

यूरोप-अमेरिका में चला रफी का जादू

इन दिनों मोहम्मद रफी के एक गाने का यूरोप में जलवा है। एक बियर के ऐड में रफी के गाने का इस्तेमाल हुआ है , जो आजकल यू ट्यूब पर जबर्दस्त हिट हो रहा है। ऐड की पॉप्युलैरिटी का आलम यह है कि यूरोप के बाद अब यह ऐड अमेरिका तक जा पहुंचा और वहां के पॉप्युलर प्रोग्राम्स के बीच आने वाले ऐड ब्रेक्स में बस यही दिखाई देता है। इसे देखने वाले इंडियंस अचानक इसे देखकर चौंकते हैं , क्योंकि रफी की आवाज का जादू अचानक उन्हें अपनी ओर खींचता है। ऐड में एक यंग कपल को नाइट क्लब में अलग - अलग धुनों पर मस्ती में झूमते हुए दिखाया गया है। ऐड खत्म होने के कुछ सेकेंड्स पहले अचानक एक धुन बजती है जो मोहम्मद रफी की आवाज में है। यह गाना है - जान पहचान हो। 1965 में बनी फिल्म गुमनाम का यह गीत हिट था।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here