click here

Thursday, December 22, 2011

'आमिर' बनेंगे डाकू


आमिर खान ने इससे पहले कई फिल्मो में  टपोरी का रोल तो  किया ही है और अब वह आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म  'धूम 3' में वह विलन का रोल कर रहे हैं।  क्या अब आमिर आपको डाकू के रोल में दिखेंगे? जी हां, मकबूल खान की आने वाली फिल्म 'चंबल सफारी' में आमिर एक डाकू का रोल करने वाले हैं। खबर है कि फिल्म में डाकू का रोल निभाने के लिए वह चंबल घाटी पहुंच गए हैं। 


जब इस बारे में मकबूल से बात की गई, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने करने से इंकार कर दिया। लेकिन इतना जरूर कहा, 'अभी इस बारे में चर्चा  करना जल्दबाजी होगी। फिलहाल मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि आमिर इस फिल्म का हिस्सा होंगे। यह एक तरह की ब्लैक कॉमिडी होगी।' मकबूल ने यह भी बताया कि फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह मध्य प्रदेश सरकार ने चंबल सफारी स्कीम के तहत डाकुओं का सेटलमेंट कराया। इसके तहत डाकुओं को टूरिस्ट गाइड बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here