click here

Sunday, December 18, 2011

जिसकी जितनी आबादी ,अब आरक्षण की उस की बरी



उत्तर प्रदेश मुख्या मंत्री मायावती ने रविवार को लखनऊ स्थित स्मृति उपवन में मुस्लिम, क्षत्रिय और वैश्य भाईचारा सम्मेलन में कहा  आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए. तो मेडम जी इस के हक़ दार हर जाती के लोग है और सब से पहले वह लोग है जो गरीबी रेखा के नीचे गुजर करते है जाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम ,सिक्ख या ईसाई या किसी भी जाती का हो , प्रदेश स्तर से लेकर लोक सभा तक ये बात जब तक समझ नहीं आयेगी किसी भी जाती का भला नहीं होगा आरक्षण का जो सही में हकदार हो उस को ही आरक्षण मिलना चाहिए लिकिन इन सब का फायदा उठाने के लिए लोग अपने आप को गरीब तक बना लेते है इस को लेकर भी सख्त कानून बनाना चाहिए तभी आरक्षण का सही रूप से फायदा लोगो को मिलेगा किसी विशष जाती -धरम को नहीं जो सही माये ने गरीब है उस को आरक्षण मिलना चाहिए चाहे वह किसी जाती या धरम का हो अगर आबादी के सिसाब से आरक्षण लागु कर ना है तो सब से पहले किस जाती में कितने लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे है इस की गड़ना करने चाहिए और सब से पहले इन लोगो को आरक्षण मिलना चाहिए बाद में बाकि लोगो को शामिल करो ,बकी लोगो को किया केवल गरीब लोगो को ही आरक्षण मिलना चाहिए और सही माये ने में यही लोग आरक्षण के हकदार है
जिसकी जितनी आबादी ,अब आरक्षण की उस की बरी

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here