click here

Wednesday, December 14, 2011

मेरे गाने की नकल है कोलावेरी डी: अनु मलिक


नई दिल्ली- आजकल हरेक युवा दिलोदिमाग पर साउथ इंडियन फिल्म ' थ्री ' का गीत ' वाय दिस कोलावेरी-कोलावेरी डी ' छाया हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस गीत का म्यूजिक ऑरिजिनल नहीं है , बल्कि इसकी धुन बॉलिवुड के मशहूर संगीतकार अनु मलिक द्वारा बरसों पहले एक फिल्म के सॉन्ग के म्यूजिक की नकल है। वैसे ,अनु मलिक ने इस मामले में दरियादिली दिखाई है। 
कोलावेरी गीत को गायक धनुष ने गाया है और संगीत दिया है अनिरुद्ध ने। अनु मलिक का कहना है कि कुछ साल बनी फिल्म ' मुंबई से आया मेरा दोस्त ' के मशहूर गीत ' गांव मुझे प्यारा लगे , शहरों का किनारा लगे ' में गीत के बोलों पर यही नोट्स वह पहले लगा चुके हैं। अनु स्पष्ट रूप से अपनी नाराजगी जाहिर नहीं कर रहे हैं , बल्कि वह तो अनिरुद्ध की तारीफ करते हुए यहां तक कह गए कि उसने बहुत अच्छा गीत बनाया है। नए लड़के हैं , उन्हें प्रोत्साहन मिलना ही चाहिए। 
from GNN NEWS 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here