click here

Sunday, December 4, 2011

अन्ना जन लोकपाल लाना है देश को जगाना है



 अन्ना हजारे का एक दिनी आन्दोलन में इक बार फिर से देश की जनता ने अन्ना का समर्थन किया है और अपनी ताकत को दिखाया है  लोकपाल पर संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों पर बहस जारी है। इस बीच टीम अन्ना ने रविवार को राजधानी में कार रैली निकाल कर केंद्र सरकार को अपनी ताकत दिखाई। रैली को संबोधित करते हुए किरण बेदी ने कहा कि लोकपाल पर कांग्रेस हाई कमान को अपना रुख साफ करना चाहिए।करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में तिरंगा झंडे के साथ सड़कों पर उतरे लोगों ने जनलोकपाल के समर्थन में नारे लगाए। अगले रविवार (11 दिसंबर) को जंतर-मंतर पर अन्ना के एक दिन के उपवास से पहले टीम अन्ना ने स्थायी समिति की सिफारिशों पर एतराज जताने के लिए रैली का आयोजन किया था।अन्ना अगले रविवार को जंतर-मंतर पर एक दिन का सांकेतिक धरना देने वाले हैं। इसके बाद 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक रामलीला मैदान में अनशन करेंगे। इसके बाद देश के उन राज्यों का दौरा करेंगे जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जन लोकपाल लाना है तो देश को एक साथ जगाना है

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here