click here

Monday, December 12, 2011

अन्ना ने फिर किया भ्रष्टाचार पर आन्दोलन


 अन्‍ना ने कहा कि विकास को बढ़ाना और भ्रष्‍टाचार को हटाना , ये दोनों काम साथ-साथ ही करने है नहीं तो देश तरक्‍की नहीं पायेगा और हमारा देश इसे ही भ्रष्टाचार का सामना करेगा

 आखिर कब तक ये फलेगा ,
 . अन्‍ना ने ये बातें अपने वॉलंटियर्स के साथ बैठक के बाद कही.
टीम अन्‍ना ने इस मौके पर वोलंटियर्स को आंदोलन की रणनीति बताई. अन्ना हज़ारे सुबह दिल्ली के महाराष्ट्र सदन से निकले. उनकी टीम भी उनके साथ थी. टीम अन्ना के वॉलंटियर्स ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा इलाके में मेवात कॉलेज के कैंपस में इकठ्ठा हुए.
अन्ना हजारेने वॉलंटियर्स को संबोधित किया और उन्हें लोकपाल बिल की बारीक़ियां बताई. अन्‍ना ने बताया कि हजार में से 100 लोगों को चुना जाएगा और फिर उन्‍हें आंदोलन के विषय में रालेगण सिद्धि में प्रशिक्षित किया जाएगा अन्ना ने फिर किया भ्रष्टाचार पर आन्दोलन
 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here