click here

Thursday, December 8, 2011

आलोचनाओं का दंश झेल रहे सहवाग ने तोड़ा रिकॉर्ड



पिछले दस मैचों से नाकाम रहने के कारण आलोचनाओं का दंश झेल रहे सहवाग ने बृहस्पतिवार को होल्कर स्टेडियम में सहवाग ने 44वें ओवर में दो सौ का आंकड़ा छू लिया। हालांकि इस दौरान 37.5 ओवर में रामपॉल की गेंद पर उन्हें जीवनदान भी मिला। तब उनका कैच विंडीज कप्तान डरेन सैमी ने टपकाया था। 47वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 149 गेंदों में 219 रन कूट डाले। उनकी इस नायाब पारी की बदौलत ने भारत ने चौथे वन-डे में विंडीज के सामने पांच विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 
वन-डे में दोहरा शतक ठोकने में किसी बल्लेबाज को तकरीबन 40 साल लग गए लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सिर्फ दो साल से भी कम समय लगे। यह कारनामा किया वीरेंद्र सहवाग ने, जिन्होंने वन-डे में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ग्वालियर में जिस तरह तेंदुलकर दो सौ की रेस में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करते नजर आए थे उसी तरह सहवाग इंदौर में कैरिबियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते दिखाई दिए।
वन-डे के टॉप स्कोरर
219 सहवाग (भारत)
200* तेंदुलकर (भारत)
194* कोवेंट्री (जिम्बाव्वे)
194 अनवर (भारत)
189* रिचर्डसन (वेस्ट इंडीज)
189 जयसूर्या (श्रीलंका)
188* कर्स्टन (द. अफ्रीका)
186* सचिन (भारत)
185* वाटसन (आस्ट्रेलिया)
183* धोनी (भारत)

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here