माँ.... कितनी तकलीफों से अपने बच्चे को पालती है, खुद भूखी रहकर अपने बच्चे को खिलाती है, सारी-सारी रात जाग कर अपने बच्चे को सुलाती है, खुद मर जाती है अपने बच्चे को जिंदगी देकर! पर इस माँ ने तो माँ शब्द का अर्थ ही बदल दिया.
हम बात कर रहे हैं खैरीघाट (बहराइच) में रहने वाली सुनीता (काल्पनिक नाम) की जिसने शुक्रवार की शाम अपने पति से एक छोटी सी बात पर से झगड़ा हो जाने पर पहले अपने मासूम बेटे को चाकू मार कर लहुलुहान कर दिया फिर खुद को भी चाकू से गोद दिया.जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई और फिर घायल माँ शनिवार सुबह बेटे का शव लेकर थाने पहुँच गई!
No comments:
Post a Comment