click here

Saturday, December 10, 2011

मोलाना आजाद का फिर से जन्म

स्वत्रंता सेनानी मोलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर आमिर खान और किरण राव ने अपने बेटे का नाम रखा है आमिर खान ने फेसबुक   पर लिखा की उन्होंने अपने बेटे का नाम आजाद राव खान रखा है आमिर ने ये नाम इसलिए चुना  क्यूंकि मोलाना अबुल आजाद उनके परदादा है मोलाना अबुल कलाम एक ऐसे महान स्वत्रंता सेनानी थे जिन पर पुरे देश को गर्व है आमिर का भी यही कहना है की उन्हें गर्व है वह ऐसे खानदान में जन्मे जहा ऐसे वीर स्वत्रंता सेनानी थे
          कुछ मेडिकल जटिलताओ के कारण आमिर खान और किरण राव ने सरोगेट मदर के जरिये अपनी पहली संतान प्राप्त की . जिसका जन्म १ दिसम्बर को हुआ .
आमिर खान की पहली पत्नी रीना से २००२ में आमिर का तलाक हुआ . १५ साल के वैवाहिक जीवन में कुछ ग़लतफ़हमियो की   वजह से यह रिश्ता टूट गया . आमिर की पहली पत्नी से भी एक बेटा जुनेद और बेटी इरा है आमिर और किरण राव पहली बार लगान फिल्म की शूटिंग के दोरन मिले जहा आमिर फिल्म के हीरो और किरण सहायक निर्देशिका थी वही से इन के बीच करीबी बढ़ी और २००५ में दोनों ने शादी कर ली .           

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here