स्वत्रंता सेनानी मोलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर आमिर खान और किरण राव ने अपने बेटे का नाम रखा है आमिर खान ने फेसबुक पर लिखा की उन्होंने अपने बेटे का नाम आजाद राव खान रखा है आमिर ने ये नाम इसलिए चुना क्यूंकि मोलाना अबुल आजाद उनके परदादा है मोलाना अबुल कलाम एक ऐसे महान स्वत्रंता सेनानी थे जिन पर पुरे देश को गर्व है आमिर का भी यही कहना है की उन्हें गर्व है वह ऐसे खानदान में जन्मे जहा ऐसे वीर स्वत्रंता सेनानी थे
कुछ मेडिकल जटिलताओ के कारण आमिर खान और किरण राव ने सरोगेट मदर के जरिये अपनी पहली संतान प्राप्त की . जिसका जन्म १ दिसम्बर को हुआ .
आमिर खान की पहली पत्नी रीना से २००२ में आमिर का तलाक हुआ . १५ साल के वैवाहिक जीवन में कुछ ग़लतफ़हमियो की वजह से यह रिश्ता टूट गया . आमिर की पहली पत्नी से भी एक बेटा जुनेद और बेटी इरा है आमिर और किरण राव पहली बार लगान फिल्म की शूटिंग के दोरन मिले जहा आमिर फिल्म के हीरो और किरण सहायक निर्देशिका थी वही से इन के बीच करीबी बढ़ी और २००५ में दोनों ने शादी कर ली .
कुछ मेडिकल जटिलताओ के कारण आमिर खान और किरण राव ने सरोगेट मदर के जरिये अपनी पहली संतान प्राप्त की . जिसका जन्म १ दिसम्बर को हुआ .
आमिर खान की पहली पत्नी रीना से २००२ में आमिर का तलाक हुआ . १५ साल के वैवाहिक जीवन में कुछ ग़लतफ़हमियो की वजह से यह रिश्ता टूट गया . आमिर की पहली पत्नी से भी एक बेटा जुनेद और बेटी इरा है आमिर और किरण राव पहली बार लगान फिल्म की शूटिंग के दोरन मिले जहा आमिर फिल्म के हीरो और किरण सहायक निर्देशिका थी वही से इन के बीच करीबी बढ़ी और २००५ में दोनों ने शादी कर ली .

No comments:
Post a Comment