आज का दिन कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल के लिए चीख पुकार व शोक पूर्ण भरा रहा अस्पताल के बेसमेंट में भीषण आग लगने से करीब 89 लोगों की मौत हो गयी| बताया जा रहा है कि अस्पताल के कर्मचारिओं कि लापरवाही कि बजह से ये आग लगी, और स्थिति का जायजा लेने मोके पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल की मान्यता रद्द करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिसमे निदेशक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है| मुख्यमंत्री ने इस अग्निकांड पर शोक प्रकट करते हुए मृतको के परिजनों को सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये के मुआबजा देने की घोषणा की वहीं अस्पताल की ओर से मृतको के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है| मगर क्या इस मुआवजे से कोई माँ अपने मरे बेटे को भाई अपनी बहिन को पति अपनी पत्नी को पुनः पा सकता है|क्या इस अग्निकाण्ड के लिए केवल अस्पताल प्रबंधन ही जिम्मेदार है| कहीं न कहीं सरकार भी इसकी जिम्मेदार है |इससे पहले भी नबम्बर के महीने में मुंबई के सारा सहारा कॉम्प्लेक्स व दिल्ली की नन्द नगरी में आग लग गयी थी| इसके बाद भी पश्चिम बंगाल सरकार को सुध नहीं आई जिसका खामियाजा बेकसूर लोगों को भुगतना पड़ा|

No comments:
Post a Comment