कोलकाता के आधुनिक AMRI अस्पताल में भीषण आग लगने और ज़हरीले धुए से अब तक 89 लोगो की मौत हो चुकी है. कल रात ढाई बजे शॉट सर्किट होने से अस्पताल में भयंकर आग लग गई जिसपे अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. जल्द से जल्द अन्दर फसे मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.खबर है की ICU के सभी मरीज़ जल कर मर चुके हैं. अस्पताल के निदेशक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मरीज़ो के परिजन अस्पताल परिसर में इकट्ठे रहे.मृतको के परिजनों को २ लाख तथा घायलों को 50 ,000 के मुआवजे का ऐलान किया गया. एस एम ममता ने पूरे अस्पताल का जायेजा लिया. हादसे के वक़्त 162 मरीज़ अस्पताल में भरती थे.
No comments:
Post a Comment