click here

Friday, December 9, 2011

कलकत्ता के AMRI में लगी भीषण आग, 89 मरे

कोलकाता के आधुनिक AMRI  अस्पताल में भीषण आग लगने और ज़हरीले धुए से  अब तक 89  लोगो की मौत हो चुकी है. कल रात ढाई बजे शॉट सर्किट  होने से अस्पताल में भयंकर आग लग गई जिसपे अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. जल्द से जल्द अन्दर फसे मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.खबर है की ICU  के सभी मरीज़ जल कर मर चुके हैं. अस्पताल के निदेशक  समेत 6 लोगों को  गिरफ्तार किया जा चुका है. मरीज़ो के परिजन अस्पताल परिसर में इकट्ठे रहे.मृतको के परिजनों को २ लाख तथा घायलों को 50 ,000   के मुआवजे का ऐलान किया गया. एस एम ममता ने पूरे अस्पताल  का जायेजा लिया. हादसे के वक़्त 162 मरीज़ अस्पताल में भरती  थे. 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here