सीबीआई ने पूछताछ का अलग तरीका अपना लिया है. बुधवार की रात जोधपुर में सीबीआई सर्किट हाऊस में पूछताछ के दौरान भंवरी का पति अमरचंद फरार हो गया. देर रात अमरचंद तो पकड़ा गया लेकिन सीबीआई के एक नौजवान के साथ पूछताछ की जो तस्वीरें सामने आई, उसे जानकर आप भी चौंक पड़ेंगे.
राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के बाद भंवरी के भंवर में फंसने की बारी खुद सीबीआई की लग रही है. दरअसल सीबीआई के पूछताछ से जुड़ा एक वीडियो आजतक के पास है जिसमें जोधपुर के सर्किट हाऊस में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का कच्चा चिट्ठा उजागर होता है. यह वीडियो भंवरी देवी कांड में पूछताछ के दौरान सीबीआई कैसे काम कर रही है इसका खुलासा और सबूत भी है.
इस वीडियो में यह खुलासा हुआ कि सीबीआई कैसे करती है पूछताछ और गवाहों से कैसे उगलवाया जाता है सच. साथ ही इंटरोगेशन रूम में गवाह से कैसा सलूक होता है इस बात का भी सबूत है. यह वीडियो चीख चिल्ला कर कर रही है सीबीआई का सच बयां.
ये वीडियो जोधपुर में भंवरी देवी कांड की जांच कर रही सीबीआई के कैंप कार्यालय का है. ये कैंप जोधपुर के सर्किट हाऊस में है. सर्किट हाउस के दूसरी मंजिल पर बने कमरों में सीबीआई कथित आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ये वीडियो बुधवार की रात का है जिसमें एक निर्वस्त्र युवक छत की तरफ दोनों हाथ ऊपर किये हुए है और उससे पूछताछ जारी है. वीडियो में युवक काफी डरा-सहमा सा दिख रहा है और वो काफी देर तक अपने दोनों हाथ ऊपर किये खड़ा है. इस वीडियो में एक और व्यक्ति भी दिखता है जो कथित तौर पर सीबीआई का बताया जाता है.
और पढ़ें: http://aajtak.intoday.in/story.php/content/view/686806/Why-did-Bhanwari-Devis-husband-try-to-escape-CBI-questioning.html
No comments:
Post a Comment