click here

Thursday, December 8, 2011

सदाबहार देवानंद ने भी रफ़ी के लिए गाना गाया

आप सब यह जानते होगे कि रफ़ी जी ने बहुत सारी देवानंद की फिल्मो में सदाबहार गानों कोअपनी सुरीली आवाज़ दी है   लेकिन इस बात  का बहुत ही  कम लोगों को पता है की 
इन दोनों  ने  फिल्म प्यार मोहब्बत में साथ गाना गाया था

 नायक देवानंद ने इसके बारे में जानकारी  इसी साल 31 जुलाई को आयोजित रफी की 31वीं पुण्यतिथि पर लोगों के साथ सांझा किया था। देव साहब ने उस समारोह में कहा था कि वह रफी की आवाज के प्रशंसक थे और उन्हें वह पसंद थे। देवानंद ने अपने  ट्विटर पर लिखा था,की  मैंने कभी गाना नहीं गाया। लेकिन रफी जी के गाने प्यार मोहब्बत के सिवा ए जिंदगी क्या जिंदगी में जो हुर्रे-हुर्रे है वह मेरी आवाज है। मैने बस उतना ही गाया।

उन्होंने कभी अपने ट्विटर के पन्ने पर लिखा था, रफी जी अमर हैं हम उन्हें हमेशा अपने पास, अपने दिलों और आत्मा में महसूस करते हैं। मैं उनकी आवाज का दीवाना  हूं। ट्विटर पर लिखे अपने कई कमेंट में देव साहब ने रफी जी  के बारे में लिखा था, रफी जी  बेहद शांत और अच्छे   व्यक्ति थे।रफी साहब ने उनकी कई फिल्मों में  जैसे ज्वेल थीफ, मन पसंद, गाइड में अपनी सुरीली आवाज दी थी।      देवानंद जी  ने लिखा, ज्वेल थीफ के गाने दिल पुकारे आ रे आ रे आ रे और मेरे अनुसार उन्होंने मेरे लिए अंतिम गाना मन पसंद फिल्म में लोगों का दिल.. गाया था। उन्होंने लिखा था, उन्होंने मेरे लिए कई बहुत अच्छे गाने गाए हैं जैसे जिया ओ जिया कुछ बोल दो। इसके अलावा भी बहुत सारे अच्छे गाने हैं मैं सबके बारे में नहीं लिख सकता।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here